बर्फबारी से छितकुल सहित आसरंग रूट ठप

किन्नौर में ताजा हिमपात से बढ़ी ठंड, सडक़ों पर भी फिसलन बढ़ी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
शीत मरुस्थलीय क्षेत्र जिला किन्नौर के मध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम में आए इस परिवर्तन से जिला का अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप है। इस बर्फबारी से जिला के कई संपर्क मार्गों पर फिसलन हो गई है। इस कारण वाहनों को इन सडक़ों पर चलाना जान जोखिम में डालने के समान हो गया है। रिकांगपिओ परिवहन निगम के ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों को अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं भेजा जा सका। आसरंग रूट पर चलने वाली बस को लिप्पा तक तथा छितकुल तक जाने वाली बस को रक्छम तक ही भेजी जा रही है। इसी प्रकार सुमरा के पास लैंड स्लाइड होने से स्पीति की और जाने वाली सडक़ मार्ग भी अवरूद हो गई है। बीआरओ अवरूद मार्ग को बहाल करने में जुटा है।