नगर परिषद नालागढ़ में 21 दुकानों की हुई नीलामी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
नगर परिषद नालागढ़ द्वारा सोमवार को आयोजित 22 दुकानों की नीलामी के दौरान 21 दुकानों की नीलामी संपन्न हुई, जबकि एक दुकान की नीलामी नहीं हो पाई। नगर परिषद द्वारा तीन कार पार्किंग और बस अड्डे की पांच दुकानों की भी नीलामी रखी गई थी, जिसमे बोलीदाता कम होने के चलते पार्किंग की नीलामी तो नहीं हो पाई, जबकि दुकानों की हो गई है। अब पार्किंग की बोली अगले सप्ताह कराने का निर्णय लिया है।

जानकारी अनुसार नगर परिषद नालागढ़ ने नई 16 दुकानों और बस अड्डे की पांच दुकानों की नीलामी की, इससे परिषद की आय में बढ़ोतरी हुई है। परिषद को जहां 15 लाख रुपए धरोहर राशि प्राप्त हुई है, वहीं 92 हजार एक सौ रुपए प्रति माह किराए के रूप मिलेगा। नगर परिषद नालागढ़ की दुकानें खाली पड़ी थी। परिषद ने इन दुकानों की नीलामी के लिए सोमवार को बोली लगाई। नगर परिषद भवन में नीलामी प्रक्रिया नप अध्यक्ष अलका वर्मा और ईओ आरएस वर्मा की देखरेख में हुई। नप अध्यक्ष अलका वर्मा ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में 22 दुकाने थी, जिसमें 21 दुकानों की बोली हो गई है, जिनमें पांच दुकानें बस अड्डे की भी शामिल है और एक दुकान नहीं बिक पाई।