नशा मुक्त जीवन जीने के लिए जगाए छात्र

सोलन आईटीआई में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला में किए मोटिवेट

निजी संवाददाता-सोलन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डा. अजय सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधन किया, तथा नशे से मुक्त जीवन जीने का आग्रह किया। डा. अजय सिंह ने कहा कि नशे से ग्रस्त व्यक्ति की गोपनीयता को बनाएं रखते हुए उसका इलाज किया जाता है ताकि नशे से ग्रस्त व्यक्ति का मनोबल बढ़े तथा वह अपना इलाज करवाने के लिए प्रेरित हो। मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास नशे के खिलाफ इस लड़ाई को लडऩे की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। जिला में छह नशा परामर्श केंद्र अर्की, सोलन, कंडाघाट, परवाणू, बद्दी और नालागढ़ में स्थित है, यहां पर नशे से ग्रस्त व्यक्ति अपना इलाज करवा सकते है।

मुख्य वक्ता ने कहा कि नशे के प्रति मुहिम में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, यदि कोई व्यक्ति नशे की चपेट में है तो उसकी सूचना संबंधित जिम्मेवार व्यक्ति को दे, जिससे कि समय रहते उसका इलाज शुरू किया जा सके। डा. अजय सिंह ने यह भी कहा कि देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक व एकजुट होकर नशे की इस भयानक चुनौती का सामना करना होगा। आईटीआई प्राचार्य इंजीनियर ललित कुमार ने नशे के प्रति गंभीरता प्रकट करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को नशे से दूर रहने का आग्रह किया तथा यदि किसी प्रशिक्षणार्थी को नशे की आदत है तो उसके सहपाठी व मित्र इसकी जानकारी संबंधित अनुदेशक को दें ताकि उस प्रशिक्षणार्थी की गोपनीयता के साथ काउंसलिंग कर इलाज करवाया जा सके। इस अवसर पर संस्थान के वर्ग अनुदेशक परेश शर्मा, फार्मासिस्ट रेणु वर्मा, आनुदेशिका रीटा चौहान, आनुदेशिका रीना कुमारी, आनुदेशिका रोहिणी वर्मा, अनुदेशक संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।