हरे-सूखे खैर के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

डंगोह खास में मिलकीयत भूमि पर वन काटुओं की करतूत, चुराकर लकड़ी भी ले गए
स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
क्षेत्र के गांव डंगोह खास में दर्जनों हरे एवं सूखे खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे भू-मालिकों के पैरों तले की जमीन खिसक गई है। आलम यह है कि ग्राम पंचायत डंगोह खास एवं उनके सगे संबंधियों की भूमि से भी वन काटुओं ने पेड़ों का काट कर चुरा लिया है। ग्राम पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर ने बताया कि उनके परिवार की 13 परिवारों के साथ लगभग 3000 कनाल सांझा भूमि है। जिस पर काफी खैर के पेड़ हैं। उक्त क्षेत्र जंगल से सटा होने की वजह से बहुत कम उनका जाना होता है, यही वजह रही कि वन काटुओं ने निडर होकर लगभग 40 खैर के पेड़ न केवल काट कर उनकी लकड़ी चुरा ली।

अपितु सबूत नष्ट करने के लिए कुछ पेड़ों को जड़ से भी उखाड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने भू मालिकों क्रमश: अशोक जसवाल, धर्मपाल, विक्रम, गुलशन प्रकाश चंद, सुरजीत सिंह, अक्षय कंवर, वरिंदर सिंह की हस्ताक्षरित लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को सौंप कर इस बाबत कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि की शिकायत पुलिस को मिली है। जांच एवं कार्यवाही शुरू कर दी है।