रणजी न खेलने पर BCCI का एक्शन : सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर होंगे ईशान किशन- श्रेयस अय्यर
एजेंसियां— मुंबई
रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भारी पड़ सकता है। बीसीसीआई ने दोनों खिलाडिय़ों पर एक्शन लेते हुए सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर रखने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है। बोर्ड के सूत्रों की ओर से कहा गया है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने 2023-24 सीजन के लिए भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाडिय़ों की सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। घोषणा बीसीसीआई जल्द ही करेगा। सूत्र ने आगे कहा, किशन और अय्यर को उस सूची से बाहर किए जाने की संभावना है। बीसीसीआई के आदेश के बावजूद वे घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से वापस आने के बाद से किशन व्यक्तिगत कारणों से लंबे ब्रेक पर हैं। वह अपने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए नहीं उतरे हैं। अय्यर बीकेसी में असम के खिलाफ मुंबई के अंतिम रणजी ट्रॉफी लीग मैच में अनुपस्थित थे और शुक्रवार से बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में भी नहीं खेलेंगे। वहीं, अय्यर ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन को सूचित किया था कि वह पीठ की ऐंठन के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को एक ईमेल भेजा और बताया कि अय्यर फिट हैं। हालांकि, अय्यर के एक करीबी सूत्र ने उल्लेख किया कि बल्लेबाज को पीठ की समस्या की शिकायत के बाद एहतियात के तौर पर पिछले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम से बाहर रखा गया था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App