बल्दवा चूना पत्थर खान को सर्वश्रेष्ठ खान पुरस्कार

By: Feb 27th, 2024 12:12 am

जिला सिरमौर के सतौन की जय सिंह ठाकुर एंड सन्ज को अर्ध मशीनीकृत श्रेणी में लगातार 34वीं बार सर्वश्रेष्ठ खान पुरस्कार से नवाजा

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के सतौन की जय सिंह ठाकुर एंड सन्ज की बल्दवा चूना पत्थर खान को अर्धमशीनीकृत श्रेणी में लगातार 34वीं बार सर्वश्रेष्ठ खान पुरस्कार से नवाजा गया। हिसार हरियाणा में 34वं खान सुरक्षा सप्ताह के पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के उप-महानिदेशक खान सुरक्षा ने पुरस्कृत किया। खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के तत्त्वावधान में हरियाणा के हिसार में 34वां खान सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के उप-महानिदेशक खान सुरक्षा एसडी छिद्दरवार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे, जिसमें अर्धमशीनीकृत वर्ग में सिरमौर जिले की जय सिंह ठाकुर की बल्दवा लाइम स्टोन खान को लगातार 34वीं बार बेस्ट ओवर ऑल परफोरमेंस में सर्वश्रेष्ठ खान के पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि सिरमौर जिले की सुप्रियांक वालिया की भूतमढ़ी लाइम स्टोन माइन को द्वितीय और मैं कुश परमार की बागानधार लाइम स्टोन माइन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा उच्च मशीनीकृत वर्ग में अल्ट्राटेक की बागानधार लाइम स्टोन को प्रथम, अंबुजा सीमेंट कशलोग लाइम स्टोन माइन द्वितीय और एसीसी की बरमाना लाइम स्टोन माइन को तृतीय पुरस्कार मिला। उप-महानिदेशक खान सुरक्षा एसडी छिद्दरवार ने अपने संबोधन में कहा कि खान दुर्घटनाओं में पिछले छह वर्षों से स्थिरता आई है, लेकिन सन 2013 में हुई पांच दुर्घटनाओं में गई जानों के लिए हमें बहुत खेद है।

भविष्य में नई तकनीकी से हम लोग दुर्घटना मुक्त कर सकते हैं। 34वां खान सुरक्षा सप्ताह 19 फरवरी से 23 फरवरी तक मनाया गया। जिसमें हरियाणा, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की लगभग 106 खानों का निरीक्षण सात अलग-अलग टीमों ने किया गया। खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खान पर कार्य, सडक़, कल्याण संशोधन, सुरक्षात्मक उपकरण, एक्सप्लोसिव भंडारण, मशीनों का रखरखाव और सुरक्षित उपयोग, प्रचार, ट्रेनिंग, ध्वनि और वायु प्रदूषण, खान में विद्युत का इस्तेमाल और स्वच्छता के आधार पर अंक दिए गए। इस अवसर पर यश गर्ग आईएएस प्रबंध निदेशक एचएसआईडीसी, श्री एन. संजीव कुमार खान सुरक्षा निदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी ए. रामबाबू, मुख्तियार अहमद, ए. रामचंद्रन सी, संजीव कुमार, खीरी बत्तर स्टोन माइन्स, रविंद्र जाखड़, कंचन चक्रवर्ती, मयंक प्रताप सिंह ठाकुर, सुनील गोयल, दीपक चावला, अशोक छाबड़ा, डीके सिन्हा, केएन पंत, नागेंद्र राठौर, अंबुजा सीमेंट से सतीश, सीसीई से कुंभा राम चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App