नाहन शहर में बाइकर्स बेलगाम पैदल चलने वाले हो रहे परेशान

By: Feb 13th, 2024 12:18 am

कार्यालय संवाददाता- नाहन
नाहन शहर में दोपहिया वाहन चालक एक बार फिर बेलगाम हैं। शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा है कि नाहन में बाइकर्स तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दौड़ाते हुए पैदल चलने वालों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। नाहन के वरिष्ठ नागरिक प्रेमपाल महिंदू्र, रविंद्र पाल सिंह, दिग्विजय गुप्ता, रमेश बंसल, दलीप वर्मा इत्यादि दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि नाहन शहर में बाइक सवार तेज रफ्तार के साथ भारी साउंड वाली बाइक का भी प्रयोग कर रहे हैं। यही नहीं प्रतिबंधित समय में भी नाहन के बाजार में दोपहिया वाहन नियमों को धत्ता बताते हुए दौड़ाए जा रहे हैं, जिससे बाजार में शॉपिंग के लिए आने वाले ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौर हो कि इससे पूर्व भी कई मर्तबा दोपहिया वाहन चालकों की तेज रफ्तारी से शहर में पैदल निकलने वालों को चोटिल होने की घटनाएं भी पेश आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में उपायुक्त सिरमौर ने भी परीक्षा के दिनों को देखते हुए शोर करते वाहनों, लाउड स्पीकर के प्रयोग इत्यादि पर नियमों की शक्तियों के तहत प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके बाइक सवारों पर इस तरह की कड़ाई का असर देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें कि इससे पूर्व एसपी सिरमौर द्वारा भी तेज साउंड वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई के तहत भारी साउंड वाले साइलेंसर को निकालने की मुहिम शुरू की गई थी, जिसका असर सीधे तौर पर देखने को मिला भी था, मगर एक बार फिर अरसे से इस तरह की सख्ती न होने पर बाइक सवार बेलगाम हैं। उधर, यातायात पुलिस के हेड-कांस्टेबल दिनेश कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस नाहन समय-समय पर बाइक सवारों पर नियमों के तहत कार्रवाई करती है। इस दौरान जागरूकता के साथ-साथ चालान भी किए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App