आयुष स्वास्थ्य केंद्र बस्सी का भवन जर्जर

डॉक्टर व अन्य स्टाफ जर्जर भवन में सेवाएं देने के लिए विवश, सुधारने के लिए लगाई गुहार

निजी संवाददाता-स्वारघाट
बिलासपुर जिला में पंजाब राज्य की सीमा से सटी ग्राम पंचायत बस्सी में आयुष स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है। जर्जर हालत में होने की वजह से यह गिरने की कगार पर खड़ा है और कभी भी कोई हादसा होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। विडंबना यह है कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मजबूरी में इस भवन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि यह आयुष स्वास्थय केंद्र लगभग 60 साल पहले अपने अस्तित्व में आया था और उसके बाद इस ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

लेकिन अब भवन गिरने कि कगार पर है। पंचायत की प्रधान समनजोत सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले लंबे समय से यह भवन जर्जर हालत में है और बार बार मसला उठाने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। मजबूरन कर्मियों को इस जर्जर भवन में काम करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस भवन को डिसमेंटल करवा कर नया भवन बनाया जाए।उधर, इस संबध में बात करने पर जिला आयुष स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनीता ने बताया कि कोई निजी बिल्डिंग रेंट पर न मिलने से मजबूरी में इस क्षतिग्रस्त भवन में काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नया भवन बनाने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है।