CAA : आचार संहिता से पहले लागू होगा CAA, यहां-यहां से आए गैर मुस्लिमों को मिलेगी नागरिकता

By: Feb 28th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा से पहले गृह मंत्रालय नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना अगले महीने जारी कर सकता है। इसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार सीएए का ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार किया जा चुका है और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ड्राई रन पहले ही किया जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि सीएए इन पड़ोसी देशों के उन शरणार्थियों की मदद करेगा, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं।

मंत्रालय को लंबी अवधि के वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पाकिस्तान से मिले हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह दो महीने में दो बार कह चुके हैं कि सीएए लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। यह देश का कानून है। इसे कोई रोक नहीं सकता। संसद ने सीएए पर 11 दिसंबर, 2019 को मुहर लगाई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App