बिलासपुर में छात्रों के दिए करियर के टिप्स

चांदपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के करियर काउंसलिंग प्लेसमेंट सेल व अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक बीए अर्थशास्त्र, बीए हिंदी, बीए इतिहास, बीसीए, बीएससी फिजिक्स व पत्रकारिता के लगभग 90 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में बद्दी यूनिवर्सिटी के डीन मैनेजमेंट डॉ. अरुण कांत ने विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न करियर अवसरों से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि स्नातक करने के बाद वह किन.किन जगहों पर करियर बना सकते हैं। विदार्थियों को भविष्य में सफल होने के लिए ज्ञान व कौशल अर्जित करने तथा सकारात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है। करियर काउंसलिंग प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारी के बारे में जागरूक किया व समय प्रबंधन का महत्व समझाया और बताया किस तरह विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा कर सकते है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रोफेसर उपस्थित रहे।