नफे सिंह मर्डर की CBI करेगी जांच, दो संदिग्ध हिरासत में, विधानसभा में हंगामा, हुड्डा भी बरसे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो के राज्य अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। उधर, हरियाणा विधानसभा सदन में इस पूरे मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ। विधानसभा में स्पीकर ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
कांग्रेस ने कहा कि नफे सिंह राठी की सरेआम हत्या ने भय पैदा कर दिया है। इससे हरियाणा के लोग हैरान हैं। इस घटना से राज्य में हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं, विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि इनेलो नेता की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा में ऐसे हालात कैसे पैदा हो गए? यह राज्य के हित में होगा कि मामले को सीबीआई के पास दिया जाए और हाई कोर्ट के जज की निगरानी में जांच हो।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App