अटल-टनल रोहतांग में फिर बर्फबारी के आसार

दस से तीन बजे तक ही दौड़ सकेंगी गाडिय़ां

जिला संवाददाता-केलांग
जिला लाहुल-स्पीति में पिछले दो दिनों से हुई बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही सीमा सडक़ संगठन ने घाटी की सभी मुख्य सडक़ों से बर्फ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि विपरीत मौसम और फिर से हुई बर्फबारी को देखते हुए मनाली-केलांग मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। घाटी में बर्फबारी के बीच तापमान में गिरावट के चलते सडक़ों पर बर्फ जमने व ब्लैक आइसिंग को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। मनाली-केलांग सडक़ पर फोर वाई फोर व चैन लगे हुए व फोर वाई टू वाहनों को ही अटल टनल रोहतांग होकर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच ही मौसम की स्थिति को देखते हुए आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

जिला पुलिस प्रशासन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का प्रयास किया जाएगा। पर्यटकों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और होटल मालिकों व होमस्टे संचालकों को खराब मौसम के दौरान पर्यटकों को एहतियात बरतने व सफर न की सलाह दें। उन्होंने बताया कि जिला में बिजली औरा पानी की आपूर्ति बहाल की है। जल शक्ति विभाग खराब मौसम के बावजूद पेयजल आपूर्ति बनाए हुए हैं। कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाघित हुई है। विभाग के कर्मी दुरूस्त करने में लगे हुए है।