कंडाघाट में दूसरे दिन बरसे मेघ, बर्फबारी पर टिकी आस

शीतलहर तेज होने से घरों में दुबके रहे लोग, धुंध के आगोश में इलाका

निजी संवाददाता-कंडाघाट
उपमंडल कंडाघाट में बारिश का दौर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा, जिससे जनजीवन अब अस्त-व्यस्त होने लगा है। वहीं बारिश के कारण सडक़ों पर सन्नाटा छाया रहा। ठंड से लोग घरों में दुबके रहे। केवल जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। शनिवार रात से बारिश रिमझिम लगी रही। यही नहीं रविवार को धुंध ने समूचे क्षेत्र को अपनी आगोश में लिया हुआ है, जिससे वाहन चालकों को भी संभल कर वाहनों को चलाना पड़ा। रविवार छुट्टी और बारिश के कारण नगर पंचायत कंडाघाट का बाजार एकदम सुनसान नजर आया। उपमंडल कंडाघाट के लोग आशा लगाए बैठे हैं कि इस बार बर्फ जरूर पड़ेगी।

उधर दूसरी ओर पर्यटन नगरी चायल में बीच-बीच में हल्की-हल्की बर्फबारी भी हो रही है। ऐसा ही मौसम उपमंडल कंडाघाट के करोल पर्वत का भी है। उपमंडल कंडाघाट में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। किसानों-बागबानों के लिए ये बारिश संजीवनी बनकर बरस रही है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसानों को फसलें खराब होने की चिंता सताने लगी थी।