धीरा होली मेले में होगी सांस्कृतिक संध्याएं

मेले को लेकर एसडीएम ने की बैठक, 26 से 28 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम

स्टाफ रिपोर्टर- धीरा
जिला स्तरीय होली मेले के आयोजन के लिए एक बैठक एसडीएम धीरा राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस वर्ष मेले का आयोजन 26, 27 व 28 मार्च को होगा। मेले के दौरान तीन दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का प्राथमिकता के आधार पर अवसर प्रदान किया जाएगा। बैठक में मेले के आयोजन के संबंध में कमेटियों के गठन की अधिसूचना भी जारी की गई। इस अवसर पर तहसीलदार धीरा भारत चंद्र, एसडीएम कार्यालय अधीक्षक अमित राणा, कनिष्ठ सहायक पंकज दीक्षित, सहायक अभियंता अमित सूद, एसएमएस भेडू महादेव बन्नू सूद, प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा, पुलिस चौकी पारिवारिक धीरा सुरेंद्र कुमार के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।