डायरिया ने लिटाए 27 लोग

गोहर के फंगन्यार गांव में दूषित पानी पीने के कारण फैली बीमारी

कार्यालय संवाददाता-गोहर
नौंण पंचायत के अंतर्गत फंगन्यार गांव में फैले डायरिया ने 27 लोगों को चपेट में ले लिया है। जिनमें से दो लोगो को सिविल अस्पताल गोहर तथा दो को चैलचौक के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम गोहर लक्षमण सिंह कनेट के नेतृत्व में गुरुवार को स्वास्थ्य व जलशक्ति विभाग की टीम ने प्रभावित गांव का दौरा कर डायरिया से प्रभावित लोगों दवाईयां दी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर डायरिये से ग्रस्त मरीजों को ओआरएस सहित आवश्यक दवाइयां वितरित की। वहीं जलशक्ति विभाग की टीम ने संबंधित पेयजल भंडारण टैंक के पानी के सैंपल एकत्र कर उन्हें विभागीय प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेज दिया है। एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को स्वास्थ्य व जलशक्ति विभाग की टीम के साथ फंगन्यार गांव को दौरा किया। जहां अब हालत में सुधार है। उन्होंने बताया की इस गांव के सभी लोगों को उबले हुए पानी पीने की सलाह दी गई है।

इन लोगों में पाए गए लक्षण
जयवंती (33), विचित्र (37), नर्वंदा (24), कौशल्या(40), आकांक्षा (17), चिंता (42), हंसराज(45), सौणु (13), मनिया (15), जितेंद ्र(33), लक्ष्य कुमार(15), चंद्रेश (19), रीना (38), निखिल (18), मानवी (11), सोनिया(17), कमल (36), विद्या (56), रुकमणी(55), हितेश (6), रिमांश (5), कृतिका (10) तथा जया 32 साल है।