बोतल पर चित्रकारी से बताए नशे के नुकसान

कुल्लू कालेज की रोवर एवं रेंजर इकाई ने किया नशा मुक्ति केंद्र वाशिंग का दौरा

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
राजकीय महाविद्यालय की रोवर एवं रेंजर इकाई अपने रोवर लीडर प्रो. ज्योति चरन के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के द्वारा नशे के विरुद्ध आरंभ किए गए प्रोजेक्ट निश्चय के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई के सदस्य कुल्लू के वाशिंग में स्थित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के संचालक विशाल शर्मा से मिले। उनसे उनके केंद्र के बारे में जानकारी हासिल की और नशे के दुष्प्रभावों पर जानकारी ली। विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास लगभग 30 रोगी है। जिनका इलाज वे अपने मनोचिकित्सक एवंम समर्पित टीम के द्वारा करते हैं।

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई के द्वारा यहां पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन रोगियों को उनके खाली समय को व्यस्त रखना है ताकि उनका ध्यान न भटके और वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो। इस कार्यशाला के अंतर्गत उन्हें दिनभर बोतल की चित्रकारी सिखाई गई। जिसमें केंद्र के रोगियों से उत्साह से काम किया। इकाई के सदस्यों ने संचालक विशाल शर्मा जी से लगभग एक घंटा नशे पर चर्चा की और अपने प्रश्नों का संतोष जनक उत्तर पाया। कुल्लू कॉलेज की रोवर एवम रेंजर यूनिट ने संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन रोगियों को उनके खाली समय में खेलने के लिए एक कैरम बोर्ड भी उपहार स्वरूप भेंट किया, ताकि उनका ध्यान नशे से हट सके और जल्द से जल्द ठीक हो। नशा मुक्ति केंद्र का सारा कार्य विशाल की देख रेख में किया जाता है। उन्होंने हमे नशे से होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया तथा उन्होंने यह भी बताया कि आज से 13 साल पहले तक वह भी नशे की चपेट में फं से हुए थे।