अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में नाट्य संध्याएं पांच से

By: Feb 28th, 2024 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में संस्कृति सदन में नाट्य संध्याएं पांच मार्च से आयोजित की जा रही है। भाषा एवं संस्कृति विभाग ने नाट्य संध्याएं के कार्यक्रम का शैड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है। इसमें पांच मार्च को नाट्क-बेसहारा औरत, जो संस्था आकार थियेटर सोसायटी द्वारा शाम चार बजे सायं (मंडयाली) में होगा।

इसके अलावा नवज्योति कला मंच द्वारा-एक टुकड़ा सत्य, जो शाम साढ़े पांच बजे हिंदी में, द बीयर, हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा शाम सात बजे हिंदी में, छह मार्च को संवाद युवा मंडल द्वारा बगिया बांछा रामकी शाम चार बजे हिंदी में, सोसाइटी फॉर द इम्पावरमैंट ऑफ द्वारा उलझन मैं, जो साढ़े पांच बजे सायं (मंडयाली) में होगा। इसके अलावा कल्चर डेवलेपमैंट में खामोश औरतें यूनाइटिड थियेटर एंड विलेज सोसायटी द्वारा शाम सात बजे सायं हिंदी में और सात मार्च को शास्त्रीय संगीत व नृत्य शाम चार बजे और भजन संध्या आठ बजे आयोजित होगी। समस्त कार्यक्रम संस्कृति सदन में पांच से सात मार्च तक आयोजित होंगे। इस बारे में जिला भाषा अधिकारी मंडी प्रोमिला गुलेरिया का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में संस्कृति सदन में नाट्य संध्याएं पांच मार्च से शुरु होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App