आईटीआई नाहन में मिलेंगे रोजगार के अवसर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
यदि आप ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर है तो आपके लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर आने वाले हैं। मारुति जैसे नामी उद्योग में विभिन्न श्रेणी के पदों को भरने के लिए नाहन के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 फरवरी को विभिन्न ट्रेड के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी। इसमें जिला सिरमौर के तमाम हिस्सों से संबंधित क्षेत्र में डिग्री व डिप्लोमा धारक अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रिंसिपल अशरफ अली ने जानकारी देते हुए बताया कि नामी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी में विभिन्न श्रेणी के पदों को भरने जा रही है ।

मारुति सुजुकी में यह जॉब ऑफर आकर्षक सैलरी और सुविधाओं के साथ बेरोजगार युवाओं के लिए होगा। अशरफ अली ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के पास आईटीआई या एनसीवीटी से कोई डिप्लोमा किया है, और वह बेरोजगार है तो यह खबर उनके लिए हैं। ऐसे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल सकती है। जिला सिरमौर के राजकीय आईटीआई नाहन में 24 फरवरी को विभिन्न ट्रेडों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य इंजीनियर अशरफ अली ने बताया कि जानी मानी कंपनी मारुति सुजुकी, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिष्ट वेल्डर और डीजल मैकेनिक के युवाओं का चयन करेगी। साक्षात्कार के लिए 18 से 25 वर्ष आयु सीमा होगी। इसके लिए आवेदक उपरोक्त ट्रेड के आईटीआई व एनसीवीटी पास होना चाहिए। सभी अभ्यार्थी अपने सभी दस्तावेज की ओरिजिनल और एक सेट फोटो कॉपी साथ लाए। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की और से 15200 रुपए मासिक वेतन के साथ पीएफ व ईएसआई व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।