नालागढ़ में अवैध खनन पर बैठक न होने पर जताया रोष

हिम परिवेश पर्यावरण संस्था ने दिसंबर महीने की बैठक न होने पर पूछे सवाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
हिम परिवेश पर्यावरण संस्था की बैठक सोमवार को अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमे सबसे पहले झाड़माजरी स्थित एनआर एरोमा उद्योग में हुई दुखद अग्निकांड घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन भेंट किए गए। हिमाचल प्रदेश सरकार से दुर्घटना की न्यायिक जांच किसी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश से करवाने की मांग की गई तथा दोषी फैक्ट्री प्रबंधन संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में सभी कार्यरत उद्योगों की फायर एनओसी और अन्य सुरक्षा संबंधी जांच उचित माध्यम से करवा कर भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जाएं क्योंकि बीबीएन का पूरा क्षेत्र अधिकारियों द्वारा उचित निरीक्षण न करने के कारण आज भारी विपदा पर बैठा है, इससे जान माल को हर समय खतरा बना हुआ है।

बैठक में उपमंडल अधिकारी नालागढ़ द्वारा संस्था और अन्य विभागों के साथ अवैध खनन के बारे में मासिक बैठक न बुलाने बारे भी रोष प्रकट किया गया। पिछले दिसंबर माह में बैठक बुलाने की सूचना के बाद उसे अचानक स्थगित कर दिया गया अभी तक यह बैठक दोबारा नहीं बुलाई गई। यदि एक माह के भीतर बैठक नहीं बुलाई गई तो संस्था को विवश होकर रोष पूर्वक धरना देना होगा। बैठक में इस बात पर चिंता जताई गई कि बीबीएन क्षेत्र में दिन-रात अवैध खनन बदस्तूर जारी है जिस कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है खनन विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है। पुलिस विभाग में चंद चालान करके खाना पूर्ति कर रहा है। सरकार से मांग की गई कि खनन माफिया के खिलाफ एनजीटी के आदेशों के मुताबिक सख्त कार्रवाई करके उचित नियम अनुसार दंड एवं जुर्माना किया जाए। बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष गुरदयाल सिंह ठाकुर, महासचिव बालकृष्ण शर्मा, कानूनी सलाहकार नरेश भाई ,उपाध्यक्ष रणविजय ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।