कंडाघाट में खिले किसानों के चेहरे

निजी संवाददाता-कंडाघाट
लंबे समय का इंतजार करने के पश्चात कंडाघाट में बारिश की आहट आखिरकार हो ही गई है, जिससे लोगों ने राहत की संास ली है। वहीं किसानों के चेहरों पर रौनक आई है।

किसान लंगे समय से बारिश के इंतजार मे बैठे थे। बारिश से लोगों को सूखी ठंड से निजात मिली है। इस बारे इलाके के कृषकों, संजीव ठाकुर, मदन ठाकुर, रूपराम, गीता राम, राजेंद्र कुमार, राम प्रकाश एवं अन्य किसान भाइयों का कहना है कि आलू का बीज लिए काफी समय हो गया था लेकिन बारिश न होने के कारण खेतों की बुआई नहीं हो पाई थी। इसके इलावा जो मटर की फसल खेतों ने लगी थी वह भी बिना बारिश के ज्यादातर खत्म हो गई है। किसानो के उम्मीद जताई है कि यदि इसी प्रकार का मौसम रहे तो बर्फ पड़ऩे की भी संभावना है। यदि बर्फ पड़ती है तो उससे आने वाले गर्मियों के मौसम में पानी की कमी भी नहीं होगी।