भक्ति में ईश्वर पर विश्वास परम आवश्यक

श्रीराधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां आश्रम में बाबा बाल जी महाराज ने कीप्रवचन वर्षा; आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ा जनसैलाव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल व लाखों लोगों की आस्था का केंद्र श्रीराधेकृष्ण मंदिर कोटला कलां आश्रम में आयोजित धार्मिक सम्मेलन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा बाल जी महाराज के पास बैठकर प्रभु के प्रवचनों का भी श्रवण किया। उन्होंने कहा कि भक्ति में ईश्वर पर विश्वास एवं शरणागति परम आवश्यक है। यही कारण है कि दृढ़ आस्था से युक्त जीव की प्रभु सर्वत्र रक्षा करते हैं।

हम शांत हों या विक्षिप्त, धनी हो या निर्धन, सुंदर हो या कुरूप, रोगी हो या स्वस्थ, हमारे स्वजन साथ हों या बिछुड़ गए हों, हमारा जीवन हो या मरण, भागवत हमें हर परिस्थिति में एक रस एवं समान रहने की विद्या प्राप्त कराती है। श्रीमद्भागवत केवल ब्राह्मण अथवा संन्यासी के नहीं, अपितु सर्व मंगलमयी तत्व का उपदेश करती है। उन्होंने कहा कि भक्त को अपने जीवन में कभी भी ईश्वर का सुमिरन व प्रभु का नाम जप नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि जब तक इंसान प्रभु के साथ जुड़ा हुआ है, तब तक वह इस संसार की मोह-माया के जाल में कभी नहीं फंस सकता। परंतु जब इंसान प्रभु से अपना नेता तोड़ लेता है तो फिर वह संसारिक माया जाल में फंस रह जाता है। जिससे बाहर निकल पाना बहुत ही मुश्किल है। प्रवचनों के अंत में बाबा बाल जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि दिन में सुबह-शाम प्रभु सुमिरन करने के लिए ध्यान में बैठना चाहिए और दिन हो या रात, कार्य करते समय प्रभु का नाम जप करते रहना चाहिए।