तीर्थन में सीजन की पहली बर्फबारी

पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश, चार महीने का सूखा खत्म, किसान और बागबान खुश

निजी संवाददाता-गुशैणी
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन व जिभी घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस साल की पहली बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। घाटी के निचले क्षेत्रों में खूब बारिश की बौछारें बरसी है। करीब तीन माह से जारी सूखाग्रस्त के खत्म होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। पिछले कल शाम से घाटी के मौसम ने अचानक करवट ली है। घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। तीर्थन घाटी के तीर्थ टॉप, बश्लेऊ पास, लांभरी टॉप, जलोड़ी पास, रघुपुर किलाए सकीरन जोत सहित अन्य ऊंचे पहाड़ ताजा बर्फ की सफेद चादर से ढक गए है। घाटी के ऊंचाई वाले सरची, जमाला, बाड़ासारी, शिल्ली, गरुली, मशियार, घलिंगचा, चिपनी, डिंगचा, नाहीं, घाट, लाकचा, दारन, पेखड़ी, बशीर, शिरीकोट, शपनील आदि गांवों में सुबह तक करीब तीन से चार इंच तक ताजा बर्फबरी दर्ज की गई है जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है।

बारिश और बर्फबारी की बजह से यहाँ के तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी तीन चार दिनों तक मौसम के खराब रहने की सम्भावना है। निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इस समय बारिश और बर्फबारी से किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है जिन्हें अपनी फसल के बम्पर पैदावार की उम्मीद जगी है। हालांकि भारी बर्फबारी के कारण घाटी के दूर दराज इलाकों में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ेगी जिन्हें पशुचारा, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति और सडक़े बंद होने जैसी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इसके बाबजूद भी किसान बागवान खुश है। तीर्थन और जीभी घाटी के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होने से यहां के पर्यटन कारोबार बढऩे की उम्मीद जगी है।