NCC कैडेट्स का पहली बार OMR शीट पर एग्जाम, सेकेंड ईयर कैडेट्स के ए-सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा
मल्टीपर्पज च्वाइस के तहत तीन घंटों के भीतर हल करना था प्रश्नपत्र
कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में पहली बार एनसीसी सेकेंड ईयर कैडेट्स का ए सर्टिफिकेट एग्जाम एक साथ और ओएमआर शीट पर लिया गया है। एनसीसी कैडेट्स से मल्टीपर्पज च्वाइस प्रश्र पूछे गए थे, जिन्हें तीन घंटे के अंदर हल करना था। एनसीसी कैडेट्स भी परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रविवार को एनसीसी सेकेंड ईयर कैडेट्स का ए सर्टिफिकेट एग्जाम पहली बार प्रदेश भर में एक साथ और ओएमआर शीट पर लिया गया। कैडेट्स को तीन घंटों में मल्टीपर्पज च्वाइस 140 प्रश्रों को टिक करेक हल करना था। हालांकि इससे पूर्व एनसीसी कैडेट्स को लिखित में प्रश्र पत्रों के जवाब देने पड़ते थे। यही नहीं, कैडेट्स का ए सर्टिफिकेट एग्जाम भी हर जिला में अलग-अलग डेट में लिया जाता था। गौरतलब रहे कि ए सर्टिफिकेट की परीक्षा स्कूलों में पढऩे वाले नौवीं व दसवीं कक्षा के एनसीसी कैडेट्स की ली जाती है। एनसीसी में सेकेंड ईयर वाले छात्र ही ए सर्टिफिकेट का एग्जाम दे सकते हैं। हमीरपुर जिला मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में भी 4 एचपी इंडीपेडेंट कंपनी एनसीसी हमीरपुर का ए सर्टिफिकेट एग्जाम आयोजित किया गया। इसमें 12 स्कूलों के 289 एनसीसी कैडेट्स ने ए सर्टिफिकेट को लेकर एग्जाम दिया।
इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के 44 कैडेट्स, हिम अकादमी हीरानगर के 21 कैडेट्स, हिम अकादमी विकासनगर के 19 कैडेट्स, डीएवी हमीरपुर के 23 कैडेट्स, हमीरपुर पब्लिक स्कूल के 25 कैडेट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड़ के 23 कैडेट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी के 20 कैडेट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब के 20 कैडेट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल के 18 कैडेट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी के 22 कैडेट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के 26 कैडेट्स और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्डूहक के 24 कैडेट्स ने ए सर्टिफिकेट को लेकर परीक्षा दी है। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक आयोजित की गई है। कैडेट्स से प्रश्र पत्र और ओएमआर शीट परीक्षा के उपरांत जमा कर ली गई है। वहीं बाल स्कूल हमीरपुर के सेंटर सुपरीडेंट वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि एनसीसी ए सर्टिफिकेट एग्जाम रविवार को प्रदेश भर में आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने पहली बार ओएमआर शीट पर मल्टीपर्पज च्वाइस प्रश्रों को तीन घंटों के अंदर हल करना था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App