पट्टामोड़ पर लगा चार किलोमीटर लंबा जाम

कालका शिमला एनएच में निर्माणधीन फ्लाई के चलते सडक़ पर भरा पानी

निजी संवाददाता-कुमारहट्टी
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर रविवार को पट्टामोड़ में निर्माणधीन फ्लाई ओवर के चलते सडक़ में करीब तीन से चार फीट पानी भरने के कारण उपरोक्त नेशनल हाईवे पर करीब तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिस कारण प्रदेश में बर्फबारी देखने के लिए आ रहे, पंजाब, हरियाणा और साथ लगते क्षेत्र के हजारों पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हाइवे पर कुमारहट्टी से धर्मपुर की ओर करीब एक किलोमीटर आगे जाकर रेलवे ट्रेक को सुरक्षित करने के लिए फोरलेन कंपनी द्वारा एक छोटा फ्लाई ओवर बनाए जा रहा है। परंतु इस निर्माण कार्य में पानी की समुचित निकासी न होने के चलते लगातार हो रही बारिश के कारण करीब इस चालीस से पचास मीटर की सडक़ में में चार से फिट चार से पांच फीट पानी भर गया।

सडक़ पर वाहनों की आवाजाही न हो सकने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने हाइ-वे के ट्रैफिक को डगशाई व गांधीग्राम होकर भेजने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से फोरलेन की कंपनी पर निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए, इसकी कार्य प्रणाली पर सुधार करवाने की प्रशासन और सरकार से मांग की है ताकि आगामी समय में इस तरह की समस्या का सामना ग्रामीणों को न करना पड़े।