मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ शतक, विंडीज गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 55 गेंदों में जड़े 120 रन
एजेंसियां— एडिलेड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ शतक लगाया। मैक्सवेल ने 55 गेंद में 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने 12 चौके और आठ छक्के भी लगाए। मैक्सवेल की तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। चेज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी। मैक्सवेल के इस शतक के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बन गए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना 5वां शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं, मैक्सवेल ने सबसे तेज पांच टी-20 इंटरनेशनल शतक जडऩे का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
मैक्सवेल ने यह कारनामा अपने 94वें पारी में किया, जबकि रोहित ने 143 पारियों में ऐसा किया है। भारत के ही सूर्यकुमार यादव सिर्फ 57 पारियों में चार टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वह रोहित और मैक्सवेल को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का टी-20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस फॉर्मेट में मैक्सवेल का सबसे बड़ा स्कोर 145 रनों का है, जिसे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंद में खेली थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App