समाजसेवी सत्यप्रकाश को हिमालयन श्री अवार्ड

By: Feb 23rd, 2024 12:55 am

दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर के अध्यक्ष को अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने किया सम्मानित
निजी संवाददता-डैहर
हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा को समाजसेवा और अनाथ बच्चों की सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाएं देने पर आशा किरण संस्थान द्वारा उन्हें हिमालयन श्री अवार्ड से बुधवार को नवाजा गया। समाजसेवी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि आशा किरण संस्थान द्वारा बुधवार 21 फ रवरी को जिला बिलापसुर के घुमारवीं में एमफोर यू होटल में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में उन्हें अवार्ड से नवाजा गया। संस्थान की ओर से उन्हें अवार्ड मिलने को लेकर निमंत्रण पत्र मिला था। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करते हुए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। बताते चले कि प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यप्रकाश शर्मा को वर्ष 1993 में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, 2013 में राजीव गांधी मानव सेवा राष्ट्रीय अवार्ड सहित अनेकों अवार्ड समाजसेवा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान व जीवन देने हेतु मिल चुके हैं।

प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर दिनेश गुप्ता नवाजे
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर दिनेश गुप्ता को आशा किरण संस्था द्वारा हिमालय श्री अवार्ड से नवाजा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर रहें । यह सम्मान पूरे भारतवर्ष में से विभिन्न विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है। दिनेश गुप्ता को यह सम्मान उनके अथक कथक नृत्य के प्रयास हेतु प्रदान किया गया है । दिनेश गुप्ता ने कथक नृत्य को हिमाचल के कोने कोने में ही नहीं बल्कि भारत के कोने कोने में प्रचारित व प्रसारित किया है। वह कलाक्षेत्र युवा मंडल के प्रधान भी हैं तथा डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में नृत्य शिक्षा के रूप में अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं। कत्थक प्रेमियों के लिए कत्थक शब्द कोष नामक पुस्तक का लेखन भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App