परवाणू में लगेगी इनबिल्ट सोलर लाइट्स

नगर परिषद परवाणू की मासिक बैठक में हुआ फैसला, अध्यक्ष मोनिशा शर्मा की अध्यक्षता में मुद्दों पर की चर्चा

निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगरी परवाणू में अब इनबिल्ट सोलर लाइट्स लगाई जाएगी। इनबिल्ट सोलर लाइट्स लगने से अब चोर लाइट्स की बैटरी चोरी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नगर परिषद पार्क में रेन हार्वेस्टिंग टैंक बनाने की मंजूरी भी नगर परिषद परवाणू की मासिक बैठक में दी गई है। बैठक नगर परिषद अध्यक्ष मोनिशा शर्मा की अध्यक्षता में नप के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई, जिसमे उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, पार्षद डा. डेजी ठाकुर, किरण चौहान, मनोनीत पार्षद कांता कपूर, संजय यादव, जेई केडी शर्मा, सेनिटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने भाग लिया। इस दौरान नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए बताया की बैठक में परवाणू नगर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया की बैठक में सोलर लाइट्स की चोरी के बढ़ते मामले देखते हुए परवाणू में इनबिल्ट सोलर लाइट्स लगाने का निर्णय लिया गया।

इन सोलर लाइट्स में इनबिल्ट बैटरी होने के चलते अब बैटरी चोरी नहीं की जा सकेगी। पहले चरण में नगर के सभी वार्डो में एक एक इनबिल्ट सोलर लाइट लगाई जाएगी, इसकी परफॉरमेंस जांचने के बाद नगर में और भी लाइट्स इनस्टॉल की जाएगी। बैठक में नप की सेक्टर एक स्थित गोशाला के ऊपर कमरे का निर्माण करके उसे पशु चिकित्सालय के लिए देने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा सेक्टर-4 स्थित आईएचएसडीपी के अंतर्गत बने फ्लैट्स को किराए पर लेने के इच्छुक प्राथियों के दस्तावेजों की जांच करके उपयुक्त प्रार्थियों को मकान किराए पर देने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा एक निजी कंपनी द्वारा सेक्टर एक स्थित नप पार्क में रेन हार्वेस्टिंग टैंक बनाने की मंजूरी भी हॉउस द्वारा दी गई। बैठक में सेक्टर-6 के लोगो की मांग पर जरुरी जगहों पर रेलिंग लगाने का निर्णय भी लिया गया।