सात वंशवादी पार्टियों का गठजोड़ है ‘इंडिया’ गठबंधन, परिवारवादी पार्टियों पर अमित शाह का निशाना
एजेंसियां— सिलवासा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिलवासा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन एवं दमन-दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली के विकास की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने परिवारवादी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश का भला केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही कर सकती है। अपने संबोधन में शाह ने कहा कि आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं, तो आपके पास दो विकल्प हैं, एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात वंशवादी पार्टियों का इंडी गठबंधन। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे और स्टालिन का भी यही लक्ष्य है और ममता जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश का भला सिर्फ नरेंद्र मोदी और भाजपा ही कर सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App