29 के बाद मुश्किल होगा राशन मिलना
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने दिए निर्देश, 29 से पहले अपने राशन कार्ड को अपडेट करवा लें उपभोक्ता
दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा है कि जिला के सभी राशन कार्ड उपभोक्ता 29 फरवरी, 2024 तक अपना ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक ईकेवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को राशन मिलना बंद हो जाएगा। उन्होंने ईकेवाईसी से छूटे सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी उपभोक्ता सरकार द्वारा दी जाने वाले सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपना ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से 29 फरवरी तक करवा लें। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा सोमवार को नाहन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुमित खिमटा ने जिला के बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के कई क्षेत्र सर्दियों में बर्फबारी से प्रभावित रहते हैं और खाद्य एवं आपूर्ति निगम को इन क्षेत्रों में एलपीजी की आपूर्ति को निरंतर बनाए रखना होगा।
्रउन्होंने इन क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन की आपूर्ति भी सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान में 16 गैस एजेंसियों के माध्यम से 1,56,006 एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने जिला के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि सभी उपभोक्ता अपने-अपने डिपू में पहुंचकर बायोमीट्रिक माध्यम से राशन लेना सुनिश्चत बनाएं। उपायुक्त ने सरकार के निर्देशानुसार पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लक्ष्य को शत्-प्रतिशत पूरा करने के लिए कहा। उपायुक्त ने बताया कि सितंबर से जनवरी, 2024 तक सभी श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं को जिला में 56,960 क्विंटल चावल, 98031 क्विंटल गंदम आटा, व अन्य सामग्री जैसे चीनी, दालें व अन्य खाद्यान्नों की समुचित आपूर्ति की जा रही है। जिला मेें अगस्त, 2023 से जनवरी, 2024 तक कुल 1289 निरीक्षण किए गए, जिसमें 38 मामलों में अनियमितता पाई गई जिसके तहत डिपू धारकों को चेतावनी के साथ 19586 रुपए का जुर्मानाा किया गया। इसके साथ ही 287 दुकानदारों का प्रतिबंधित पोलिथीन संबंधी निरीक्षण किया गया है जिसमें से 19 दोषी दुकानों का चालान किया गया तथा 33,500 रुपए का जुर्माना किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक में हिमाचल गृहणी सुविधा पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस योजना के तहत 39005 गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App