नित्थर स्कूल में जागरूक की छात्राएं

‘वो दिन’ योजना के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता पर जगाया अलख
निजी संवाददाता— निरमंड
राज माता शांति देवी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के परिसर में बाल विकास परियोजना अधिकारी नित्थर के तत्त्वावधान में ‘वो दिन’ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विद्यालय की किशोरियों को सिविल अस्पताल निरमंड की डॉ. गीतांजलि ने माहवारी के दौरान विशेष सावधानियां बरतने को लेकर जागरूक किया तथा इस दौरान उन्हें कपड़े की जगह पेड का उपयोग करने की भी सलाह दी गई तथा उनसे व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर भी विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने किशोरियों से अपने एचबी को 14 से 16 ग्राम के बीच में रखने और साथ में संतुलित पोषाहार लेने की भी सलाह दी।

बाल विकास परियोजना विभाग की तरफ से कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नित्थर मनोज आनंद ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए, जिसमे उन्होंने समाज में मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के बारे में छात्राओं को प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया तथा इस दौरान एनीमिया के बारे में भी अपने विचार रखे। इस मौके पर प्राध्यापिका डॉ. बबीता कश्यप ने भी छात्राओं से इस प्रकार की विशेष बातों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया। इस शिविर में विद्यालय के समस्त अध्यापकों तथा आईसीडीएस के समस्त पर्यवेक्षकों, स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक प्रेम, फार्मासिस्ट प्रवीण तथा निरमंड सर्किल की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भी शिरकत की।