कांगड़ा को दिल्ली से मिली बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मोहटली में किया रेलवे के अंडर ब्रिज का उद्घाटन
निजी संवाददाता-डमटाल
जिला कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले जम्मू- जालंधर -दिल्ली रेल मार्ग पर मोहटली में बने जा रहे रेलवे अंडरपास का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 41000 करोड़ की रेल परियोजना की सौगात रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत दी है।
554 रेलवे स्टेशन का विकास व 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का उद्घाटन पूरे देश में किया। इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व विधायक इंदौरा रीता धीमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही । कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक इंदौर रीता धीमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त इलाके की जनता की तरफ से धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि ये रेलवे अंडर ब्रिज इंदौर विधानसभा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा क्या कार्यक्रम में भाजपा इंदौर ब्लॉक अध्यक्ष बलवान सिंह एब्लॉक समिति अध्यक्ष सहदेव ठाकुर, मोती लाल जोशी, डमटाल प्रधान जीतराम, व रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App