सोलन में कराटे प्रतियोगिता तीन मई से

स्टार कराटे अकादमी कुमारहट्टी इंडोर स्टेडियम में करवाएगी आयोजन

निजी संवाददता-सोलन
रविवार को स्टार कराटे अकादमी सोलन द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कराटे अकादमी सोलन के अध्यक्ष पीसी कश्यप ने बताया कि इस वर्ष तीन से पांच मई को स्टार कराटे अकादमी द्वारा तीसरी कराटे लीग कुमारहट्टी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से करीब हजार से ज्यादा प्रतिभागी और 26 राज्य की टीम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न कैटेगरी में यह प्रतियोगिता होगी और जीतने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 कैटेगरी में होने जा रही है, जिसमें लडक़े लड़कियां दोनों भाग लेंगे।

पीसी कश्यप ने कहा कि आज के दौर में हुआ ज्यादा नशे की और अग्रसर हो रहा है नशे की लत से उन्हें बचाने के लिए खेल ही सबसे अच्छा माध्यम है और हमारी अकादमी का यही प्रयास रहता है कि खिलाडिय़ों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके और उसे निखारा जा सके। उन्होंने बताया की विजेता को चमचमाती ट्रॉफी और गोल्ड मेडल के साथ 3लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते 2 साल से स्टार कराटे अकादमी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं जिसमें अभी तक कई हजारों खिलाड़ी भाग लेकर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।