मुझे छोड़ दो; न तो शोहरत चाहिए, न फिल्में
Feb 18th, 2024 9:47 pm
हाल ही एक्ट्रेस आयशा टाकिया को जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, तो लोग हैरान रह गए। यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनके लुक्स के लिए ताने मारने लगे। आयशा भी अपने लिए ऐसा माहौल और लोगों को वाहियात कमेंट पढक़र हैरान रह गईं। वह गुस्से से आगबबूला हो गईं और एक पोस्ट में गुस्सा निकाला। आयशा ने उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जो उनके लुक्स के कारण ट्रोल कर रहे थे। आयशा टाकिया ने कहा कि उन्हें बख्श दिया जाए, क्योंकि न तो वह फिल्मों में वापस आना चाहती हैं और न ही उन्हें शोहरत में कोई दिलचस्पी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App