कुल्लू, मनाली और बंजार में लोक अदालतें नौ मार्च को
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू के सचिव आभा चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 9 मार्च को कुल्लू, मनाली और बंजार न्यायलय में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगेंगी। जिला न्यायालय में लोक अदालत की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेंद्र कुमार करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद, बिजली पानी के बिल संबंधी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद और विशेष रूप से दो लाख तक के चेक से लेनदेन के मामले लिए जाएंगे। इसी दिन मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जाएगा।, जिन व्यक्तियों के न्यायालय में इस प्रकार से लंबित मामले हैं वह ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से किया जाता है इनमें किसी भी पक्ष की हार या जीत नहीं होती। उन्होंने लोगों से लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाने को कहा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App