बचे हुए वेतनमान का एकमुश्त हो भुगतान

पेंशनर फेडरेशन अर्की की बैठक में 2016 के वेतनमान को अदा करने की लगाई गुहार,
स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में समुदायक भवन अर्की में आयोजित की गई। बैठक में प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा बताया कि जिला प्रधान जयानंद शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर जिला सोलन में जिलाधीश महोदय से हुई बैठक की जानकारी दी। बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से अनुरोध किया गया कि 2016 में सरकार द्वारा दिए गए पंजाब वेतन के भुगतान की 20 प्रतिशत की किश्त का ही भुगतान किया गया है। उसका 80 प्रतिशत का भी एकमुश्त भुगतान किया जाए। सितंबर 2022 की सूचना अनुसार वेतन निर्धारण करने पर मिलने वाले बकाय राशि का बकाया को भी एकमुश्त दिया जाए। जो मंहगाई भते की 12 प्रतिशत किस्तें देनी बाकी है उन्हें भी देने की कृपा करें ।

चिकित्सा भत्ते के बिलो का भी शीघ्र ही बजट का प्रबंध करके भुगतान करवाया जाये । सचिव ने बताया कि अगले मास की बैठक 11 मार्च को समुदायक भवन अर्की के प्रांगण में 11 बजे प्रात: होगी। बैठक में लीला शंकर शर्मा, मदन लाल शर्मा, लाल सिंह पाल्, सूरत राम पाल, दुर्गा राम,चंदू राम कश्यप, धनी राम चौहान, रमेश वर्मा ,शयम चंद गुप्ता, हरीश गांधी, रत्न सिंह कंवर, रोहित शर्मा, नवनीत गुप्ता, सुरिंदर त्यागी, नरदेव शर्मा, लेख राम कौंडल, किशोरी लाल शर्मा,लेख राम शर्मा,कामेश्वर गुप्ता ,लेख राम पाल्, शेर सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया।