पुराना कांगड़ा मोक्ष धाम में विराजे महाकाल

मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष बोले, जनता के सहयोग से हुआ निर्माण
नगर संवाददाता- कांगड़ा
ऐतिहासिक नगरी पुराना कांगड़ा के मोक्ष धाम में गुरुवार को महाकालजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि पिछले कुछ समय से मोक्ष धाम सभा पुराना कांगड़ा द्वारा स्थानीय मोक्ष धाम का जीर्णोद्वार का कार्य चला हुआ है, जिसके चलते पुराना कांगड़ा के समाजसेवी वर्मा परिवार द्वारा मोक्ष धाम में मंदिर की स्थापना करने के बाद गुरुवार को महाकालजी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौक पर मोक्ष धाम सभा पुराना कांगड़ा के अध्यक्ष अशोक तिवारी में कहा कि क्षेत्र की जनता के सहयोग से मोक्ष धाम का निर्माण हुआ है । इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुमन वर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय वर्मा ने कहा कि मोक्ष धाम के निर्माण को और भी किसी तरह की मदद या सहयोग की जरूरत होगी, तो वे मोक्ष धाम सभा को प्रदान करने के लिए हर समय तैयार हैं। इस मौके पर अजय वर्मा ने कहा कि उनके समक्ष मोक्ष धाम सभा पुराना कांगड़ा ने लगभग 70 मीटर सडक़ को पक्का करने की मांग रखी है, जिसे वह जल्द ही सरकार से मंजूर करवाएंगे। इस मौके पर मोक्ष धाम सभा द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सदस्य सहित सभा के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

दोदरा स्कूल में रिटायरमेंट से पहले टीचर को किया सम्मानित
गरली। राजकीय माध्यमिक पाठशाला दोदरा में तैनात टीचर जीवना देवी 29 फरवरी को शिक्षा विभाग में करीब 30 वर्ष की लंबी सेवाएं देने के बाद रिटायर हो रही है। इस रिटायरमेंट के उपलक्ष्य पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खंड डाडासीबा के कार्यकारी प्रधान एवं राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अश्वनी सपेहिया व राजकीय सी एंड बी अध्यापक संघ खंड डाडासीबा के प्रधान रविंद्र सिंह द्वारा एक सम्मनित समारोह का आयोजन किया। इस दौरान 29 फरवरी को शास्त्री पद से रिटायर हो रही मैडम जीवना कुमारी को सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।