क्रिकेट टूर्नामेंट में मटियाना टीम ने मारी बाजी

सिरमौर प्रीमियर लीग में बीबीए पांवटा साहिब रनरअप, धीरज को मैन ऑफ द मैच

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित सात दिवसीय सिरमौर प्रीमियर लीग क्रिकेट ट्रॉफी 2024 पर पीआरसी मटियाना ने कब्जा किया है, जबकि बीबीए अकेडमी पांवटा साहिब रनरअप रही। सिरमौर प्रीमियर लीग के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एलडी शर्मा, स्पेशल गेस्ट कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट अजय ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विजेता टीम को मुुख्यातिथि के द्वारा 1,55,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा ट्रॉफी दी गई, जबकि रनरअप टीम बीबीए अकेडमी पांवटा साहिब को 62,000 रुपए तथा ट्रॉफी से नवाजा गया। प्रीमियर लीग क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रही नशे की कुरीति को समाप्त कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है। सात दिवसीय मैच का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों में हुए कड़े मुकाबले में पीआरसी मटियाना ने सात विकेट खोकर 111 रन का टारगेट पूरा करते हुए मैच को जीता।

इस टूर्नामेंट में पीआरसी मटियाना शिलाई के धीरज को मैन ऑफ द सीरीज, जबकि बेस्ट बल्लेबाज इसी टीम के मनीष रहे। बेस्ट गेंदबाज के खिताब पर भी पीआरसी के गौरव नेगी ने कब्जा किया। वहीं सिरमौर प्रीमियर लीग के विपिन ने बताया कि क्लब के द्वारा तीसरे नंबर पर रही टीम को भी प्रोत्साहन राशि तथा ट्रॉफी से नवाजा गया है। आयोजन समिति में सिरमौर प्रीमियर लीग की ओर से सुनील, आशीष, दिनेश, पंकज, अशोक, नरेंद्र, लक्की भारद्वाज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। वहीं बेस्ट कमेंटेटर के रूप में आशु तथा ज्ञान मेहता को भी सम्मानित किया गया।