परवाणू में मेडिकल कैंप; 341 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

नगर परिषद के कम्युनिटी हाल सेक्टर एक में सजा चिकित्सा शिविर, मरीजों के हुए फ्री टेस्ट
निजी संवाददाता-परवाणू
परवाणू की समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब परवाणू कालका ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह चिकित्सा शिविर प्रात: काल दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चला, जिसमें लगभग 341 मरीजों ने जांच करवाई। इस चिकित्सा शिविर आयोजन नगर परिषद के कम्युनिटी हाल सेक्टर एक में किया गया। इस मेडिकल कैंप में ट्राई सिटी के नामी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा जनरल फिज़ीशयन, आंख, दांत, कार्डियो आदि की जांच की गई। इस शिविर में मिर्चिया लेसर ऑय क्लिनिक एवं डा. मोनिका आई क्लिनिक से (यूनिट ऑफ़ डा. अग्रवाल आई हॉस्पिटल) चंडीगढ़ से डा. देवलीना दत्ता (सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट), शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली से डा. गौरव जैन (ओर्थपेडीक) एवं डा.जसमीत सिंह (जनरल मेडिसिन) ने अपनी सेवाए ं दी।

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लॉयन क्लब अरुण अग्रवाल एवं लॉयंस क्लब सदस्य कृष्ण डोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि लायन्स क्लब परवाणू कालका द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 341 मरीजों ने अपनी जांच करवाई। क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर में कुछ आवश्यक लेब टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए एवं आवश्यकतानुसार कुछ दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। हमारी संस्था द्वारा इस तरह के समाज सेवा के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर क्लब सदस्य लॉयन विनीत गोयल, लॉयन समिंद्र गर्ग, लॉयन अरुण अग्रवाल, लॉयन अक्षय लाल, लॉयन कृष्ण डोडा, लॉयन पवन सामंत, लॉयन मधु गर्ग एवं लॉयन रमा गुप्ता ने भाग लिया। लॉयन्स क्लब के सदस्यों ने आई हुई चिकित्सा शिविर की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।