दस लाख से बदलेगा मेडिकल कालेज

हमीरपुर मेडिकल कालेज में रंग-रोगन का काम हुआ शुरू, आईसीटीसी भवन की भी होगी मरम्मत

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की सूरत दस लाख रुपए से बदलेगी। इसके लिए मेडिकल कालेज के भवन को रंग-रोगन किया जा रहा है। बारिश के पानी के रिसाव से काली जो चुकी दीवारें अब नएं रंग में नजर आएंगी। इसके लिए किसी फर्म को टेंडर आवंटित किया गया है। अब फर्म ने काम करना आरंभ कर दिया है । यही नहीं आईसीटीसी भवन की भी मरम्मत की जाएगी। इसकी दीवारों को मजबूती प्रदान करने के लिए रेत तथा बजरी भी मंगवाई गई है। हालांकि अभी दीवारों पर जमा हुई सीलन की गंदगी को निकालने का कार्य किया जा रहा है। उसके बाद दीवारों को नए सिरे से बेहतर बनाने के कार्य को अंजाम दिया जाएगा। मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के भवन की दीवारें कई जगहों से काली हो चुकी थीं।

इस वजह से वार्डों में भी सीलन से पैदा हुई गंदगी की बदबू पसर जाती थी। प्रथम कदम भवन की छत्त को बदलने का उठाया गया ताकि दीवारों में किसी भी तरह से बारिश का पानी न पहुंच पाए। भवन की छत को एक करोड़ 36 लाख रुपए से बदला गया है। छत्त बदलने का कार्य पूरा होने के बाद अब भवन के अंदर की स्थिति को संवारा जा रहा है। इसके लिए दस लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। बहुत जल्द पूरे भवन को अंदर से रंग रोगन कर चमका दिया जाएगा। वार्डों की बिगड़ी दशा को भी रंग रोगन कर बेहतर बनाया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिल सके। बताना जरूरी है कि हमीरपुर मेडिकल कालेज एक बड़ा स्वास्थ्य संस्थान होने के नाते यहां पर ही लोग उपचार प्राप्त करने को तबज्जो देते हैं। वार्डों में कई बार एक बिस्तर पर दो मरीजों को भी उपचार देना पड़ जाता है। यहां मरीजों को बेहतर माहौल मिले इसके लिए रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है।