डंगोह खास में जहर निगलने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

दौलतपुर चौक। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डंगोह खास में एक अधेड़ व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत का दु:खद समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार दोपहर वाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। आनन -फानन में परिजन उसे दौलतपुर चौक के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया। लेकिन ऊना पहुंचने के वाद उक्त व्यक्ति की सांसें उखड़ गईं और उसने दम तोड़ दिया।

उधर , सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। चौकी प्रभारी एसआई अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।