विधायक केएल ठाकुर ने कफलेड़ में सडक़ निर्माण का किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक सडक़, बिजली, पानी, गुणवत्तायुक्त शिक्षा की सुविधा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। विधायक ने उक्त शब्द उपमंडल की बेहड़ी पंचायत के कफलेड़ में शनिवार को सडक़ निर्माण के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत आठ किमी सडक़ पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रथम चरण में इस मार्ग की कटिंग के लिए 16 लाख के टेंडर अवार्ड कर दिए है, जिसका कार्य शुरू करवा दिया गया हैं।