नगर परिषद की दो कार पार्किंग 93 लाख में नीलाम

ज्वालामुखी नगर परिषद कार्यालय में प्रधान धर्मेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई नीलामी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालामुखी
नगर परिषद ज्वालामुखी ने हर साल की तरह इस साल भी बुधवार को अपने दो कार पार्किंग नजदीक बस स्टैंड ज्वालामुखी और बस अड्डा एक साल के लिए 93 लाख 11 हजार रुपए में नीलाम कर दिए। नगर परिषद ज्वालामुखी के दो कार पार्किंग और बस अड्डे की नीलामी नगर परिषद कार्यालय में प्रधान धर्मेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी अक्षित कुमार गुप्ता ने विधिपूर्वक नीलामी करवाई और पिछले साल की अपेक्षा इस साल 3,00000 से अधिक की नीलामी हुई है।

इस मौके पर नगर परिषद ज्वालामुखी के उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी एनगर परिषद ज्वालामुखी के सदस्य मीरा काउंडल, विमल शर्मा, मनु शर्मा, बबली शर्मा, रूपाली चौधरी, राजेंद्र बबली,अनु कुमार, विवेक सूद, सुरेंद्र चौधरी व शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नीलामी में कई ठेकेदारों ने भाग लिया और पिछले साल की तरह इस साल भी भवानी इंटरप्राइजेज ने नीलामी अपने नाम की। इस मौके पर नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा तीन लाख रुपए अधिक की नीलामी इस बार हुई है। उन्होंने कहा कि यह पैसा शहर के लोगों की बेहतरी के लिए लगाया जाएगा। शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा। कई विकास कार्यों पर यह पैसा खर्च होगा। नगर परिषद ज्वालामुखी ने पूरी पारदर्शिता के साथ नीलामी करवाई है और एक साल के लिए यह ठेका भवानी इंटरप्राइजेज के नाम पर दिया गया है।