चंबा में नौ मार्च को सजेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
नगर संवाददाता-चंबा
जिला चंबा में नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के सचिव विशाल कौंडल ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एन आई ऐक्ट के मामले, धन वसूली के मामले आदि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सडक दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद तलाक को छोडकर, भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन, भाों व सेवानिवृत्ति से संबंधित मामलों की सुनवाई कर निपटारा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, लोक अदालत में उन मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह नौ मार्च या इससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय चंबा में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App