नवनीत राणा बोलीं; देश में रहना है, तो जय श्रीराम कहना होगा, जनसभा को संबोधित करते हुए कही यह बात
Feb 22nd, 2024 12:05 am
अमरावती – महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कहा कि इस देश में रहना है, तो जय श्रीराम कहना होगा। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर था.. है… और रहेगा। नवनीत राणा ने एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील को भी चुनौती दी और कहा कि वह अमरावती से चुनाव लडक़र देख लें। उन्होंने इम्तियाज जलील को असदुद्दीन ओवैसी का चमचा बताया।
नवनीत राणा ने कहा कि संभाजी नगर को दाग लगने वाले अमरावती आकर चुनाव लड़ें। उनका पूरा इशारा एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील की तरफ था। इम्तियाज जलील पर टिप्पणी करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि वह ओवैसी के चमचे हैं। नवनीत राणा ने कहा कि इम्तियाज जलील जैसे कितने लोग आए कितने लोग गए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App