नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष का सदन से वॉकआउट
Feb 12th, 2024 4:03 pm
पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। विश्वास मत पर वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद नीतीश के कहने पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पक्ष में विधायकों को खड़ा होने को कहा और उनकी गिनती करवाई। सभी भाजपा विधायक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नीतीश सरकार के समर्थन में खड़े हुए। नीतीश सरकार के समर्थन में 129 वोट पड़े। बता दें कि इससे पहले विधानसभा स्पीकर को हटाने के समय सरकार के पक्ष में 125 वोट पड़े थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App