पारस महाजन अकाली दल में शामिल; मोहाली में सिद्धू भाइयों को झटका, सुखबीर सिंह बादल पहुंचे घर

By: Feb 12th, 2024 12:07 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

मोहाली विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सिद्धू भाइयों को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उनके करीबी पारस महाजन पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल में शामिल हो गए। सुखबीर बादल मोहाली के फेज 3बी1 स्थित पारस महाजन के घर पहुंचे और महाजन को अकाली दल में शामिल करवाया। यहां बता दें कि पारस महाजन पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनके अकाली दल में शामिल होने के साथ ही आज पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा होती रही। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पारस महाजन का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि केवल अकाली दल ने ही मोहाली में विकास कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी में तीसरे नंबर पर आने वाला मोहाली अब चंडीगढ़ से आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि मोहाली के विकास की सारी योजना और विजन अकाली दल का रहा है। उन्होंने कहा कि महली में सडक़ों को चौड़ा करने से लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाने तक का सारा काम अकाली दल सरकार के दौरान हुआए जिसने मोहाली की व्यवस्था बदल दी। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर अकाली दल की सरकार बनी रहती तो मोहाली, गुडग़ांव, हैदराबाद बेंगलुरु की तरह आर्थिक केंद्र बन गए होतेण् उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने पहले पांच साल खराब कर दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को शराबी बताया और कहा कि पंजाब विकास के मामले में कम से कम 10 साल पीछे हो गया है।अकाली दल सरकार के दौरान त्वरित फैसले लेकर विकास किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App