कुनिहार में पेंशनरों ने निकाली रोष रैली

वेतनमान की बकाया राशि, महंगाई भत्ते और वित्तीय लाभ का एकमुश्त भुगतान न होने पर खोला मोर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुनिहार
भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक कुनिहार के एक होटल में जिला अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्यातिथि राष्ट्रीय महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा रहे। वहीं प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंदरपाल शर्मा विशेष अतिथि शामिल हुए। बैठक में विभिन्न पेंशनर्स इकाईयों और संगठनों से 200 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को इंद्रपाल शर्मा ने संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी का स्वागत किया तथा संघ की विभिन्न मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यातिथि ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के द्वारा पूर्व सरकार के समय में आयोजित करवाई गई जेसीसी की बैठक में पेंशनरों को 5,10,15 प्रतिशत के दिलाए गए वित्तीय लाभों के बारे में अवगत करवाया। बैठक के बाद कुनिहार शहर में पेंशनरों ने बैनरों के साथ बड़ी गर्मजोशी से नारेबाजी करते हुए सरकार के विरुद्ध रोष रैली निकाल सभा का आयोजन किया, जिसमें सरकार से समय रहते वेतनमानों की बकाया राशि, महंगाई भत्ते की बकाया किश्तों का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की और सरकार को चेताया की यदि इन मांगो को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो अपने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय समिति बनाकर पूरे प्रदेश में सरकार के विरुद्ध संघर्ष शुरू कर दिया जायेगा।