पंचकूला में अवैध खनन पर पोकलेन जब्त, कोट बंगा दबकरी की नदी पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई

By: Feb 12th, 2024 12:06 am

कोट बंगा दबकरी की नदी पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई, चंडीमंदिर थाने में पहुंचाई

कार्यालय संवाददाता — पंचकूला

पंचकूला के साथ लगते गांव कोट बंगा दबकरी की नदी से अवैध खनन करते हुए एक पोकलेन पकड़ी गई है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन से अवैध माइनिंग बड़ी जोरों पर चल रही थी, जिसके चलते अवैध खनन करने वालों में खलबली मची हुई थी। लगातार दो दिन खबरें प्रकाशित होने पर खनन विभाग की आंखें खुलीं और उन्होंने बूंगा मौज में अवैध खनन करते हुए एक पोकलेन को जब्त किया। पोकलेन को जब्त कर चंडीमंदिर थाने में रखा गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन से अवैध खनन किया जा रहा था, जिसके चलते गोल्डन फॉरेस्ट के ओनर निखिल सयाल ने लिखित रूप में उपयुक्त महोदय और पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी। लगातार बहुत दिनों से गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन से अवैध खनन बड़े जोरों पर चल रहा था, जब मौके पर जाकर गोल्डन फॉरेस्ट के अधिकारियों ने देखा कि उनकी जमीन से अवैध खनन हो रहा है, तो उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके चलते आज माइनिंग विभाग ने एक पोकलेन को जब्त किया है।

बलवीर चौधरी ने बताया कि जहां सरकार एक तरफ अवैध खनन को बंद करने के बड़े-बड़े दावे करती है और यह कहती है कि यदि कोई भी अवैध खनन करता पाया गया तो उसका लाइसेंस खत्म जप्त कर दिया जाएगा, तो हम सरकार से और प्रशासन से यह विनती करते हैं कि यह लोग यहां पर लगातार अवैध खनन कर रहे हैं, इनका लाइसेंस जब्त किया जाए और अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद किया जाए। यह कंपनी लाइसेंस लेकर वैध के नाम पर अवैध खनन का कार्य कर रही है। जब इस बारे में रामगढ़ चौकी इंचार्ज अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी कि यहां पर अवैध खनन हो रहा है, जिसके चलते खनन अधिकारियों ने हमारे जाने से पहले ही पोकलेन को जब्त कर दिया गया था। अधिकारी एएसआई संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की । खनन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है कि क्या यह अवैध खनन हो रहा था, यदि अवैध खनन हो रहा है तो हम इसकी फिर दर्ज कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App