छोंछ का सीना छलनी करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पोकलेन, लोडर सहित 2 टिप्पर जब्त

By: Feb 13th, 2024 10:54 am

जवाली। जिला पुलिस नूरपुर ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है तथा खनन करने पर एक पोकलेन, एक लोडर व दो टिप्परों को जब्त किया है। जिला पुलिस नूरपुर ने छोंछ खड्ड में अवैध रूप से खनन कर रही एक पोकलेन, एक लोडर व दो टिप्परों को मौका पर जब्त किया है तथा प्रेम कुमार पुत्र संदेश कुमार, लखविंदर सिंह पुत्र चमन सिंह, दीपक कुमार पुत्र देस राज, साहिल कुमार पुत्र बलविंदर कुमार व लक्की सिंह पुत्र शक्ति सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि वर्ष 2024 में अभी तक अवैध खनन करने पर दो केस दर्ज किए जा चुके हैं व 6 वाहन जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने पर 89 वाहनों के चालान कर एक लाख एक हजार 150 रुपए जुर्माना वसूला गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App