12,538 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
स्वास्थ्य खंड नाहन में तीन मार्च को होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जिला के स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत तीन मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के 12,538 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे तीन मार्च को दवा पीने से छूट जाएंगे उन्हें चार और पांच मार्च को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी। यह जानकारी पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बीएमओ धगेड़ा डा. मोनिषा अग्रवाल ने कही। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अभियान को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग करें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों, झुग्गी-झोंपड़ी, बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाकर सभी बच्चों को दवाई पिलाएं, ताकि कोई बच्चा भी छूट न जाए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड में 99 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।
इसके लिए 416 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. विनोद सांगल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान और तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में ट्रांजिट प्वाइंट जैसे बस स्टैंड, अंतरराज्यीय सीमा के प्रवेश द्वार आदि क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर हिमालयन कालेज के प्रिंसीपल दिनेश चौधरी, नर्सिंग स्कूल नाहन की प्रिंसीपल प्रतिभा वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर, कौशल्या, सुरेश शर्मा, मनीष जैन, डा. ममता जैन, दीपा बंसल, सरोज शर्मा, महिमा दत्त के अलावा सीएचओ स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर व अन्य लोग मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App